इंडिया न्यूज, पानीपत :
Teacher Made 101 Children Imitators : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के लिए एक निजी स्कूल के शिक्षकों ने अपने सारे बच्चों को ही नकलची बना दिया। एक शिक्षक ने किसी बच्चे के हाथ पर तो किसी के टाई पर और किसी के शर्ट पर प्रश्नपत्र के उत्तर लिखवा दिए।
Read More Ashok Tanwar : संघर्ष करने वालों को उभरने नहीं देती कांग्रेस: अशोक तंवर
पेपर देते हुए बच्चे बार-बार देख रहे थे हाथ और टाई Teacher Made 101 Children Imitators
पेपर देते हुए बच्चे जब बार-बार अपना हाथ और टाई देख रहे थे तो केंद्र में परीक्षा ले रहे शिक्षक को कुछ शक हुआ। उन्होंने जब जांच की तो एक बच्चे का हाथ देखकर दंग रह गए। बच्चें के हाथ पर पेपर के प्रशनों के उत्तर लिखे हुए थे। डांटने पर बच्चे ने बताया कि स्कूल के शिक्षक ने यह उत्तर लिखवाकर परीक्षा केंद्र में भेजा है। थोड़ी देर के बाद सारी पोल खुल गई। ये सभी बच्चे आशादीप स्कूल के थे।
Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज
दरअसल सीबीएसई के 10वीं के टर्म वन परीक्षा चल रही है। आशादीप स्कूल में परीक्षा का केंद्र बना हुआ है। इस स्कूल के संचालक ने पेपर निकालकर उसकी आंसर की हाथों में लिखवा दी। फिर इन बच्चों पट्टी कल्याणा सिद्ध हरे कृष्णा इंटरनेशन स्कूल में भेजा दिया।
एक घंटा पहले पेपर आ जाने से हुआ लीक Teacher Made 101 Children Imitators
दरअसल जिस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, उस स्कूल के पास आनलाइन एक घंटा पहले पेपर पहुंच जाता है। आशादीप स्कूल को भी सेंटर बनाया गया था। इस स्कूल के 101 बच्चों को हरे कृष्णा स्कूल में पेपर देना था। स्कूल संचालक ने अपने स्कूल के बच्चों की रैंकिंग बढ़ाने के लिए नकल कराने के लिए बच्चों के हाथों में आंसर की लिखवा दी। अब स्कूल के सभी 101 बच्चों की गणित की परीक्षा रद्द हो सकती है।
Read More : CM Twitter Handle Help Public सीएम ट्विटर हैंडल लगातार आम जन का मददगार साबित हो रहा
सीबीएसई के उच्च आधिकारियों को करवाया मामले से अवगत Teacher Made 101 Children Imitators
सीबीएसई के उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। जांच के लिए टीम भी पहुंच गई थी। बच्चों के हाथ की टाई शार्ट की भी फोओ खींच ली गई। अब आशदीप स्कूल का सेंटर रद हो सकता है।
Read More : 19 percent samples of food items failed फेस्टिवल सीजन में खाने पीने की चीजों के 19 फीसद सैंपल फेल
Read More : International Gita Mahotsav 2021 : 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : मुख्यमंत्री
Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ